छत्तीसगढ़ में 285 पदों पर होगी भर्ती: कल होगा प्लेसमैंट कैंप का आयोजन…

CG News बिलासपुर के रोजगार दफ्तर में 17 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 15 निजी संस्थानों में 285 पदों पर युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। उन्हें उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार 8 से 35 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी। कैंप का आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।
15 निजी प्रतिष्ठानों की ओर से प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स ऑफिसर, नर्सिंग स्टाफ, फार्मेसी, ब्रांच मैनेजर, फील्ड ऑफिसर, अकाउंटेंट जैसे 285 विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। रोजगार मेले में शामिल होने वाले आवेदक सीधे अपने सर्टिफिकेट के साथ पंजीयन कराकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
बैंकिंग व इंश्योरेंस कंपनी में ज्यादा वैकेंसी
285 पदों में से करीब 100 पदों पर सिर्फ महिला प्रतिभागी आवेदन कर सकती हैं। इसके अलावा 106 पद ऐसे हैं, जिनमें पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं। महिलाओं के लिए सेल्स ऑफिसर के करीब 20 पद हैं। सबसे अधिक इंश्योरेंस एडवाइजर के 40 पदों पर भर्ती की जाएगी।
ये होनी चाहिए शौक्षणिक योग्यता
दसवीं, बारहवीं, बी.एस.सी., स्नातक, पीजीडीसीए, फार्मेसी, आईटीआई, बी.ई. एवं बी.टेक के साथ ही नर्सिंग और एबीए उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को अपने साथ पासपोर्ट साइज की 02 फोटो, आधार कार्ड तथा शैक्षिक योग्यता संबंधी प्रमाणपत्र की मूल एवं छायाप्रति भी अपने साथ लाना होगा।
Also read मार्केट कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत….
CG Newsअफसरों ने बताया कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से आयोजित इस कैंप में बेरोजगार युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार सैलरी दी जाएगी। इसमें 8 हजार रुपए से 35 हजार रुपए तक सैलरी तय की गई ह। बताया गया कि विभिन्न कंपनियों की ओर से प्लेसमेंट कैम्प में 285 पदों पर भर्ती की जाएगी