28 नवंबर राशिफल जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन

Rashifal:मेष– इस राशि के लोगों की काम में तेजी व समय पर निष्पादन ही उनकी पहचान बनेगी, जिसके कारण लोग आपको पहचानेंगे और आप लोगों के आइडल बनेंगे. होटल रेस्टोरेंट के व्यापारी मैनेजमेंट को अच्छा बनाए रखने का प्रयास करें, जिससे बाजार में उनका नाम हो. युवा बड़ी बहन के साथ संबंध को मधुर रखने का प्रयास करें, उनके सानिध्य में रहकर यदि कोई काम करेंगे तो निश्चित ही सफलता हासिल होगी. परिवार में बड़े-बुजुर्ग की सेवा का यदि मौका मिले तो जरूर करिए, उनका आशीर्वाद आपको लगेगा. पीठ में दर्द की समस्या से परेशान हो सकते हैं, इसलिए सीधे बैठने और लेटने का प्रयास करें.
वृष– वृष राशि के कर्मचारी अपने ऑफिस में महिला बॉस से वाद-विवाद या बहस करने से बचें, उनका मान-सम्मान करें. व्यापारी अधीनस्थ के कामों में अनावश्यक टोका-टाकी न करें. इससे वह बुरा मान सकते हैं.
मिथुन– इस राशि के लोग काम में ऊर्जावान नजर आएंगे, जिस कारण ऑफिस में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. एक व्यापारी के लिए उसके ग्राहक ही उसका सबसे बड़ा विज्ञापन होते हैं, इसलिए ग्राहक के साथ बिहेवियर अच्छा रखने का प्रयास करें.
Read more:बांग्लादेश दौरे के लिए, BCCI ने लिया बड़ा फैसला
कर्क– कर्क राशि के लोगों ने यदि नौकरी के लिए कहीं आवेदन किया था तो आज उन्हें इंटरव्यू के लिए कॉल आ सकती है. नए कारोबार की शुरुआत के लिए किए जा रहे पार्टनर की तलाश खत्म होती नजर आ रही है, नए पार्टनर मिलने की संभावना है.
सिंह– इस राशि के लोगों को राजनीतिक टिप्पणी देने से बचना होगा. आपका स्पष्ट बोलने का तरीका आपको मुसीबत से घेर कर सकता है. कारोबारियों को लंबे समय की भागदौड़ के बाद फाइनेंस से संबंधित मामलों में राहत मिलेगी.
Rashifal:कन्या राशि के लोग जब करियर के नए विकल्प तलाशेंगे, तभी उनके सपने पूरे हो पाएंगे, हाथ पर हाथ रखकर बैठने से कुछ नहीं होगा. व्यापार में पार्टनर की सूझबूझ मुनाफा दिलाएंगी, इसलिए अपने पार्टनर के साथ तालमेल बनाकर चलें
तुला– इस राशि के लोगों को ऑफिस की ओर से टीम के साथ महत्वपूर्ण मीटिंग करनी पड़ सकती है, जिसकी पूर्व ही तैयारी कर लें. कपड़ा व्यापारी को बड़ा मुनाफा होने की संभावना है
वृश्चिक– वृश्चिक राशि के लोग खुद को अपडेट रखें, जिससे आप बॉस की नजरों में जल्दी आएं और आपका प्रमोशन हो जाए.
धनु– इस राशि के लोग दिन की शुरुआत में खूब ऊर्जावान रहेंगे, लेकिन बाद में आलस्य घेरने के कारण कार्यों में पेडेंसी आ जाएगी, इसलिए आलस्य को पास न फटकने दें
मकर– मकर राशि के लोग पेंडिंग कार्यों को एक-एक करके अब पूरा कर लें, कामों में और अधिक देरी आपको गैर जिम्मेदार ठहरा सकती है. व्यापारी कानूनी वाद-विवाद से बचने का प्रयास करें.
कुंभ- इस राशि के लोगों को नकारात्मक विचार और लोग दोनों से ही खुद को दूर रखने का प्रयास करना होगा
Rashifal:मीन- कारोबार को लेकर चिंता घेर सकती है, जिस कारण मूड ऑफ रहेगा. युवा अब सारी मौज-मस्ती को किनारे करके पढ़ाई पर फोकस करें.



