*✍️आस्था के दीपो से जगमगा उठा किरोड़ीमल नगर, हजारों दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई गई श्रीराम मंदिर भूमिपूजन की पहली वर्षगांठ, देखें वीडियो…!!!*
RGHNEWS प्रशांत तिवारी । पिछ्ले साल आज ही के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण हुआ था। मंदिर शिलान्यास के एक साल पूरे होने पर किरोडिमलनगर में रामभक्तों की खुशी आस्था के रूप में दिकह्यी दी।
5 अगस्त वह ऐतिहासिक तारीख जब श्री राम के जन्मस्थान अयोध्या में उनके मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन हुआ था। समग्र हिन्दू समाज के 500 वर्षों के अथक संघर्ष के बाद 5 अगस्त 2020 को यह शुभ दिन आया और मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ। इसी शुभ दिवस को एक वर्ष पूर्ण हुआ तो श्री राम एकता मंच किरोड़ीमलनगर द्वारा किरोडिमलनगर में सभी साथियों सहित छठ घाट पर हजारों दिए जला कर दीपों को प्रज्वलित कर इस शुभ पर्व को मनाया गया।
श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं श्रीराम स्तुति कर यह संकल्प लिया गया कि अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में सभी अपना सर्वस्व देंगे।
इस अवसर पर किरोडिमलनगर में सभी साथियों सहित छठ घाट पर हजारों दिए जला कर ” त्रेता युग जैसी दीवाली” मनाई गई। इस ऐतिहासिक पल के साक्षी हजारो लोग बने। इस उपलक्ष्य में श्री निराकार पटेलजी ( अध्यक्ष जिला पंचायत रायगढ़), आदरणीय श्री लक्ष्मीनारायण पटेलजी, श्री अवधराम पटेल जी , श्री हरिकिशोर चंद्राजी ( अध्यक्ष नगर पंचायत किरोड़ीमल), श्री मनीष शर्मा जी ( उपाध्यक्ष ), (श्री विकास शर्मा जी मंत्री प्रतिनिधि)मो इक़बालजी (पार्षद), डोरीलाल चौहान जी( पार्षद), संतोष साहनी ( पार्षद), उमेंश चौहान जी( पार्षद), श्रीमती सुनीता चौहान जी ( पार्षद ) श्री बालकृष्ण साहू, श्री अरविंद मिश्रा जी, श्री मुकेश कुमार जी ( बिट्टू किराना ) श्री मायाराम श्रीवास जी, श्री नारायण पटेल जी, श्री समयलाल यादव जी, श्री प्रशांत तिवारी ( RGH NEWS ), श्री शैलेश सिंह जी, श्री राकेश विश्वकर्मा जी, श्री सालिकराम साहूजी, श्रीमती उर्मिला साहूजी, श्रीमती सुनीता साहूजी, कृष्णा चंद्राजी, सुरेश साहूजी,संजय सिंहजी, कमलेश यादव जी, धनेश्वर चंद्राजी, दुर्गेश साहूजी, नवधा खुंटेजी, गणेश महतो,मनोज सिंह, राजेन्द्र कश्यप जी,अवधेश सिंह, धनेन्द्र चंद्रा, अविनाश सिंग, हरेंद्र गुप्ता, धनंजय यादव , जीवन चंद्रा , देवेंद्र यादव, अजय भारती , राकेश साहू, बालकृष्ण ठाकुर, किरण श्रीवास , युगलकिशोर जी, दिगम्बर चंद्रा सहित हमारी पूरी टीम शामिल रही। जय सियाराम