*✍️आबकारी उड़नदस्ता टीम द्वारा सूरजगढ़ के दो आरोपी जेल दाखिल…!!!*

RGHNEWS प्रशांत तिवारी माननीय कलेक्टर जिला रायगढ़ श्री भीम सिंह के मार्गदर्शन में एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्री प्रकाश पाल के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है।।
उसी क्रम में आज दिनांक 17 जुलाई 2021 को गश्त के दौरान पुसौर थाना क्षेत्र के सूरजगढ़ महानदी पुलिया के पास पप्पू होटल में मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही की गई जिसमें होटल की तलाशी में दो जरीकेन में 9.5 लीटर महुआ शराब बरामद की गई तथा होटल के संचालक पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया.. वही सूरजगढ़ में होटल मे कार्यवाही के दौरान वही सामने एक घर से एक व्यक्ति को बोरी लेकर भागते देख आरक्षक द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया तथा जांच में उक्त व्यक्ति नारायण यादव के कब्जे से 90 पाउच महुआ शराब का बरामद किया गया जिसमें कुल 10.8 लीटर महुआ शराब भरा हुआ था।। उक्त दोनों आरोपियों पप्पू यादव एवं नारायण यादव को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया।। माननीय न्यायालय ने दोनों आरोपी को जेल दाखिल का आदेश दिया।।
उक्त कार्यवाही आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी श्री इंद्रबली सिंह मार्कंडेय के निर्देश पर सहायक प्रभारी रंजीत गुप्ता द्वारा की गई..हमराह स्टाफ के रूप में आरक्षक प्रभुवन बघेल एवं नगर सैनिक कन्हैया लाल साहू निर्मल साव सुभाष यादव अजय कशेर धर्मेंद्र साव एवं महिला सैनिक सुनीता निराला उपस्थित रहे।।



