*✍️विश्व पर्यावरण दिवस पर किरोड़ीमल नगर व्यापारी संघ ने नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ किया वृक्षारोपण प्रकृति के प्रति जागरूकता का दिया संदेश…!!!*

RGHNEWS प्रशांत तिवारी वर्तमान समय में जिस खौफनाक मंजर से हम गुजर रहे हैं शायद ही इससे कोई अछूता रह गया हो, ऑक्सीजन की कमी ने तो मानो हमारे जीवन में एक गहरा संकट उत्पन्न कर दिया था, जहां एक ओर प्रकृति को नुकसान पहुंचाने वाले लोग हैं पेड़ों की अंधाधुंध कटाई करने वाले लोग हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें प्रकृति के महत्ता का भली-भांति ज्ञान है जानकारी है, जो आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में भी प्रकृति के प्रति अपनी सजगता को प्रथम प्राथमिकता देते हैं!
हम बात कर रहे हैं किरोड़ीमलनगर के व्यापारी संघ के साथीगण श्री विकास शर्मा , श्री डोरीलाल चौहान ( पार्षद ) , संतोष पटनायक शेखर पटनायक, मधुसूदन साहू मुकेश कुमार, मनीष शर्मा, शिवम शर्मा ,बसंत साहू ,नंदू भगत भीम सिंह राजेश पंडित, जी आर निषाद के द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण किया गया एवं हमारे नन्हे मुन्ने बाल बालिका तनुश्री अंजली कुमारी बसंत साहू नवीन पटनायक एवं शिवम शर्मा द्वारा वृक्षारोपण कराया गया!
छोटे-छोटे बच्चों में प्रकृति के प्रति जागरूकता सजगता एवं प्रकृति के हमारे जीवन के लिए लाभ को छोटे-छोटे बच्चों को जानकारी दी गई जिसके लिए व्यापारी संघ के सदस्यों कि सहभागिता काबिले तारीफ है पूर्व में नगर पंचायत किरोड़ीमल एवम व्यापारी संघ द्वारा 200 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया था जो आज बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं और उनकी देखरेख हमारे व्यापारी संघ के सदस्यों द्वारा समय-समय पर किया जाता है प्रकृति के प्रति किरोड़ीमल नगर के व्यापारी संघ के ऊर्जावान साथियों का निस्वार्थ भाव का यह सेवा और समर्पण निश्चय ही अमूल्य है!



