2025 Hyundai Venue launch: जबरदस्त डिजाइन और टर्बो इंजन के साथ लॉन्च हुआ Hyundai Venue और Venue N Line, जानें कीमत और फीचर्स

2025 Hyundai Venue launch: भारत में हुंडई ने आज अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV Venue का नया अवतार लॉन्च कर दिया है, साथ ही इसके स्पोर्टी वर्जन Venue N Line को भी पेश किया गया है। पहली जनरेशन की जबरदस्त सफलता के बाद कंपनी ने इस सेकंड-जेनरेशन Venue को स्टाइल, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के नए स्तर तक पहुंचाने का दावा किया है। नए मॉडल को देखकर साफ है कि हुंडई ने डिजाइन से लेकर फीचर्स तक हर पहलू में बड़ा बदलाव किया है, ताकि SUV सेगमेंट में Venue की पकड़ और मजबूत हो सके।
शार्प और प्रीमियम डिजाइन
नई Hyundai Venue और Venue N Line का डिजाइन पहले से कहीं ज्यादा बोल्ड और मॉडर्न है। फ्रंट में नया रेक्टैंगुलर ग्रिल, डार्क क्रोम इंसर्ट्स, और क्वाड-बीम LED हेडलैंप्स इसे शानदार अपील देते हैं। ऊपर की तरफ C-शेप DRLs और कनेक्टेड लाइट बार SUV को प्रीमियम टच देते हैं। साइड प्रोफाइल में नए 16-इंच अलॉय व्हील्स, क्रोम डोर हैंडल्स और Venue मोटिफ वाला सिल्वर इंसर्ट SUV को अधिक डायनामिक बनाते हैं। पीछे की ओर Venue को कनेक्टेड टेललैंप्स और 3D Venue लोगो के साथ नया, मस्कुलर रियर डिजाइन मिला है।
टेक्नोलॉजी और लग्जरी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
केबिन पूरी तरह नया है। इसमें अब डुअल-टोन डार्क नेवी और डव व्हाइट इंटीरियर थीम दी गई है। कार में सबसे बड़ा अट्रैक्शन इसका ट्विन 12.3-इंच कर्व्ड डिस्प्ले है। इसके अलावा नया टेराजो टेक्सचर डैशबोर्ड को स्टाइलिश बनाता है। रियर सीट पर अब ज्यादा स्पेस और कम्फर्ट मिलेगा-20mm लंबा व्हीलबेस, रीयर AC वेंट्स, सनशेड्स और रीक्लाइनिंग सीट्स की वजह से लंबी यात्राएं आरामदायक होंगी।
नई हुंडई वेन्यू लॉन्च हुई।
नई हुंडई वेन्यू लॉन्च हुई।
ADAS और प्रीमियम फीचर्स का धमाल
नई Venue और Venue N Line में लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी दी गई है, जो ड्राइविंग को और सेफ बनाती है। इसके अलावा 6 एयरबैग्स, ESC, 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक विद ऑटो होल्ड जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस Android Auto/Apple CarPlay, वॉइस असिस्टेड सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स और एम्बियंट लाइटिंग जैसे प्रीमियम ऑप्शन दिए गए हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस
नई Venue तीन इंजन ऑप्शंस के साथ आई है-1.2L पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल। खास बात यह है कि अब डीजल वेरिएंट में भी 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। वहीं Venue N Line को केवल 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन का ऑप्शन है।
नई Hyundai Venue की शुरुआती कीमत
कीमत
2025 Hyundai Venue launchनई Hyundai Venue भारत में ₹7,89,000 (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस कीमत पर यह SUV अपने सेगमेंट में एक बेहतरीन वैल्यू-फॉर-मनी पैकेज पेश करती है, जिसमें आकर्षक डिजाइन, प्रीमियम फीचर्स और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का शानदार कॉम्बिनेशन मिलता है।



