2023 Kia Seltos Facelift भारत में हुई लॉन्च, कीमत 10.89 लाख से शुरू…

Kia Seltos Price: किआ इंडिया ने भारत में अपनी किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट कार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. इसके टॉप वेरिएंट X-Line के दाम 19.99 लाख रुपये हैं. नई सेल्टोस एसयूवी डीजल और पेट्रोल दोनों इंजनों में कुल 18 वेरिएंट में आती है. कंपनी ने इसे 4 जुलाई को पेश किया था. इस एसयूवी को कीमतों का ऐलान होने के पहले से ही जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिलने लगी है. पहले ही दिन इसने 13,424 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की है. नई सेल्टोस स्पोर्टियर परफॉर्मेंस, मस्कुलर एक्सटीरियर, ADAS लेवल 2 समेत 32 सेफ्टी फीचर्स के साथ लाई गई है.
नई सेल्टोस 26.04 सेमी फुली डिजिटल क्लस्टर और 26.03 सेमी एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन के साथ डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले, डुअल जोन फुली ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर और 18 इंच क्रिस्टल कट ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील्स जैसे सेगमेंट-लीडिंग फीचर्स के साथ लाई गई है. इसमें डुअल पेन पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स भी हैं.
इस मिड साइज एसयूवी में कुल 3 इंजन ऑप्शन दिए गए हैं. पहला इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल, दूसरा 1.5 लीटर डीजल और एक 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160PS की पावर और 253 Nm टॉर्क के साथ सेगमेंट में अब तक का सबसे शक्तिशाली इंजन है. 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115bhp/144Nm), 1.5L डीजल इंजन (115bhp/253Nm) और नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन (160bhp/253Nm) पावर के साथ आता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक, 6-स्पीड iMT, IVT और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है.
Read more सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 31 जुलाई को पेंशन और सैलरी में होगा इजाफा!
Kia Seltos Priceइसके तहत एडवांस फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, लेन कीप असिस्ट और स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल शामिल है. इसमें 15 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें 6 एयरबैग, एचएसी (हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल), ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), और वीएसएम (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट) शामिल हैं.