देश

2022 KCET Result जारी, इन सात स्टेप्स में डाउनलोड करें रिजल्ट

KCET Result: कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी (KEA) ने आज सुबह कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया. केसीईटी एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट kea.kar.nic.in, karresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल KCET Exam 16, 17 और 18 जून को करवाए गए थे. वहीं, प्रोविजनल आंसर की को 22 जून को जारी किया गया था. प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को 25 जून तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया. अब सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए रिजल्ट को जारी कर दिया गया है.

इस साल केसीईटी एग्जाम के लिए 2,16,559 उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था. इसमें से 2,10,829 उम्मीदवारों ने एग्जाम में हिस्सा लिया. रिजल्ट को जारी करने के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. इस साल बेंगलुरू के रहने वाले अपूर्व टंडन ने इंजीनियरिंग कैटेगरी एग्जाम में टॉप किया है. उन्हें 98.61 फीसदी नंबर हासिल हुए हैं. दूसरे नंबर पर बेंगलुरू के ही सिद्धार्थ सिंह रहे हैं, जिन्हें 98.33 फीसदी नंबर हासिल हुए हैं. वहीं, तीसरा स्थान आत्मकुरी वेंकट माधो को मिला है, जिन्होंने 98.11 फीसदी नंबरों के साथ केसीईटी एग्जाम क्लियर किया है.

Karnataka KCET Result 2022: कैसे चेक करें रिजल्ट

  • केसीईटी रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट kea.kar.nic.in या karresults.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर आपको केसीईटी 2022 रिजल्ट लिंक दिखाई देगा.
  • यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर फिल करना होगा.
  • रिजल्ट चेक करने के लिए आपको अपने नाम के शुरु के चार शब्दों को कैपिटल में लिखना होगा.
  • डिटेल्स फिल करने के बाद सब्मिट का बटन दबाएं.
  • अब आप अपने स्क्रीन पर अपना रिजल्ट देख पाएंगे.
  • रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य में यूज के लिए सेव कर लीजिए.

अब काउंसलिंग के लिए बुलाए जाएंगे स्टूडेंट्स

KCET Result: वहीं, अब रिजल्ट जारी हो चुका है. ऐसे में अब सफल उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा. इन काउंसलिंग राउंड के लिए जानकारी जल्द ही पोर्टल पर या उम्मीदवार के रजिस्टर्ड कॉन्टैक्ट डिटेल्स के माध्यम से उसे सूचित किया जाएगा. इंजीनियरिंग के लिए कुल 1,08,698 सीटें आवंटित की गई हैं, जिनमें से 60,000 सरकारी कॉलेज की सीटें हैं, 28,000 कॉमेडक कोटे की सीटें हैं, 31,634 मैनेजमेंट कोटे की सीटें हैं और 57,000 सुपरन्यूमेरी कोटा सीटें हैं.

Related Articles

Back to top button