टेक्नोलोजी

200MP के लाजवाब कैमरा के साथ DSLR की वॉट लगा देंगा Redmi का ये स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स के साथ 19 मिनट में होगा चार्ज 

Redmi Note Pro 13 Series: भारत में रेडमी ने बीते दिनों अपनी Redmi Note Pro 13 Series को लॉन्च किया था। रेडमी के इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- रेडमी नोट 13 प्रो 5G और रेडमी नोट 13 प्रो+ 5G आते हैं। इस सीरीज के इन फोन में कंपनी 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर कर रही है। इस सीरीज के बेस वेरिएंटएं की कीमत 25,999 रुपये है। रेडमी नोट 13 प्रो+ 5G की बात करें, तो इसकी शुरुआती कीमत 31,999 रुपये है। ये फोन कई धांसू फीचर्स के साथ आते हैं। खास बात है कि इस सीरीज का प्रो+ वेरिएंटएं 19 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो जाता है। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

रेडमी नोट 13 प्रो 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

रेडमी नोट 13 प्रो 5G स्मार्टफोन में कंपनी  2712×1220 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS2.2 स्टोरेज सेलैस है। इसमें 8जीबी वर्चुअल रैम भी ऑफर की जा रही है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन मेंस्नैपड्रैगन 7s जेन 2 ऑफर कर रही है।

ये भी पढ़े: Oppo यूजर्स की नींद उड़ाने आया Vivo का धाकड़ स्मार्टफोन, सॉलिड कैमरा से लड़कियां खिचेगी खूब सेल्फी

रेडमी नोट 13 प्रो 5G का कैमरा सेटअप और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 13 प्रो 5G स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के अलावा एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। फोन का सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। इन-डिस्प्लेफिंगरप्रिंट सेंसर वालेइस फोन में 5100mAh की बैटरी लगी है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

रेडमी नोट 13 प्रो+ 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन 

रेडमी नोट 13 प्रो+ 5G स्मार्टफोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। 1800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल वालेइस डिस्प्ले में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा। फोन 12जीबी तक की LPDD5 रैम और 512 जीबी तक के UFS3.1 स्टोरेज से लैस है। 8 जीबी तक की वर्चुअल रैम वाला यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा चिपसेट पर काम करता है।

ये भी पढ़े: धांसू बैटरी और लाजवाब कैमरा के साथ मार्केट में धमाल मचा रहा Realme का धाकड़ स्मार्टफोन, देखे कीमत 

रेडमी नोट 13 प्रो+ 5G का कैमरा सेटअप और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 13 प्रो+ 5G स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में कंपनी सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह टेक्नोलॉजी फोन की बैटरी को 19 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज कर देती है।

कीमत

कीमत की बात करे तो,इस सीरीज के बेस वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। रेडमी नोट 13 प्रो+ 5G की बात करें, तो इसकी शुरुआती कीमत 31,999 रुपये है। इन फोन्स को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है।

Related Articles

Back to top button