2000 रूपये में बनाया राधिका मर्चेंट का फ्लोरल दुपट्टा आइये जाने
2000 रूपये में बनाया राधिका मर्चेंट का फ्लोरल दुपट्टा आइये जाने
2000 रूपये में बनाया राधिका मर्चेंट का फ्लोरल दुपट्टा आइये जाने आइये आज हम आपको बताते है देश के सबसे अमीर व्यक्ति की बहु का हल्दी लुक वाला दुप्पट्टा हुआ इस प्रकार तैयार आइये आपको बताते है इस दुप्पट्टे के बारे में तो बताते है डिटेल में-
2000 रूपये में बनाया राधिका मर्चेंट का फ्लोरल दुपट्टा आइये जाने
Read Also: कम कीमत में धासू फीचर्स देगी Bajaj Platina देखे क्या है नयी खुबिया
2000 रूपये में बनाया राधिका मर्चेंट का फ्लोरल दुपट्टा आइये जाने
हाल ही में, हमें दिल्ली के एक कंटेंट क्रिएटर का वीडियो मिला, जिसने राधिका मर्चेंट के हल्दी लुक को फिर से क्रिएट किया और वह भी कम बजट में। इन्फ्लुएंसर आरुषि पाहवा ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने राधिका का फ्लोरल दुपट्टा बनाया, जिसे अंबानी की छोटी बहू ने अपने हल्दी समारोह के दौरान पहना था।
2000 रूपये में बनाया राधिका मर्चेंट का फ्लोरल दुपट्टा आइये जाने
आरुषि ने बताया कि कैसे वह कई दुकानों पर गईं और फ्लोरल मार्केट में राधिका द्वारा पहने गए दुपट्टे के समान दुपट्टा मांगा, लेकिन इसकी कीमत 15,000 रुपए थी, इसलिए उन्होंने इसे खुद बनाने का फैसला किया। आरुषि ने कई फूलों की डोरी बनाई और उन्हें दुपट्टा बनाने के लिए ज़िग-ज़ैग पैटर्न में बांधा।
2000 रूपये में बनाया राधिका मर्चेंट का फ्लोरल दुपट्टा आइये जाने
आरुषि ने राधिका के दुपट्टे की तरह बॉर्डर में मैरीगोल्ड फूल जोड़कर इसे पूरी तरह से मैचिंग बना दिया। स्ट्रैपी चोली और सीक्विन एंड फ्लोरल ज्वेलरी से हाईलाइट किए गए ट्यूल लहंगे के साथ आरुषि ने अपने लुक को कंप्लीट किया। इन्फ्लुएंसर ने बताया कि दुपट्टा बनाने में उन्हें 10-12 घंटे लगे और इसकी लागत 2,000 रुपए आई।
राधिका मर्चेंट के फ्लोरल हल्दी लुक ने जीत लिया था सभी का दिल
राधिका मर्चेंट ने अपने हल्दी फंक्शन के लिए अनामिका खन्ना के कलेक्शन से एक शानदार आउटफिट चुना था। इस दिन, उन्होंने येलो कलर का लहंगा और मैचिंग चोली पहनी थी। इसके अलावा यह उनका फ्लोरल दुपट्टा था, जिसने उनके पूरे लुक में एक नया मोड़ ला दिया था और यह निश्चित रूप से सुंदरता को समेटे हुए था।
इतने फूलो से बना दुप्पट्टा
उनका फ्लोरल जाल दुपट्टा 90 मैरीगोल्ड फूलों और हज़ारों ताजे तगर कलियों से बना था। राधिका ने अपनी हल्दी के लिए फ्लोरल ज्वेलरी भी पहने थे, जिसमें झुमके (जिनके लटकन भी फूलों से बने थे), एक डबल नेकलेस, हाथ फूल और फूलों के कलीरे शामिल थे। ज्वेलरी तगर कलियां, येलो बटन डेजी और थाई रुई फूल से बने थे। सॉफ्ट मेकअप, आधे बंधे हुए हेयरस्टाइल और बिंदी के साथ उन्होंने अपने लुक को फाइनल किया था।फिलहाल, हम इस बात से हैरान हैं कि दिल्ली की इन्फ्लुएंसर ने कैसे इतने कम बजट में राधिका मर्चेंट के हल्दी लुक को फिर से क्रिएट कर लिया। तो आपका इस बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।