देश

2 बसों की आमने-सामने टक्कर से 6 लोगों की दर्दनाक मौत…

Maharashtra accident news महाराष्ट्र बुलढाणा जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें करीब 6 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। खबर है कि हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 6 पर हुआ। यहां दो लग्जरी ट्रेवल बस टकरा गई थीं। फिलहाल, हादसे की वजह साफ नहीं हो सकी है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। खबर है कि देर रात करीब 2.30 बजे यह हादसा बुलढाणा जिले के मलकापुर शहर के पास हुआ। कहा जा रहा है कि घायलों में 4-5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया, ‘अमरनाथ तीर्थयात्रा पर हिंगोली जा रही एक बस और नाशिक की ओ जा रही दूसरी बस के टकराने से यह हादसा हुआ है।’

 

Read more प्रदेश के इन इलाकों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट…

Maharashtra accident newsउन्होंने बताया कि नाशिक जा रही बस ने ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया और दूसरे बस के सामने पहुंच गई, जिसके चलते यह भिड़ंत हुई। खबर लगते ही पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल, इस राष्ट्रीय राजमार्ग 6 के इस हिस्से पर ट्रैफिक खासा प्रभावित हुआ है और वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है।

 

Related Articles

Back to top button