कृषि समाचार

Farmers Protest : 10 मार्च को किसानो द्वारा किया जाएगा रेल रोको आंदोलन , पुलिस प्रसाशन ने दिए ऐसा न करने के निर्देश

Farmers Protest : 10 मार्च को किसानो द्वारा किया जाएगा रेल रोको आंदोलन , पुलिस प्रसाशन ने दिए ऐसा न करने के निर्देश गया है |

देश के है हिस्सों में एमएसपी सहित कई मांगों को लेकर किसानो के द्वारा आंदोलन जारी है परन्तु उसी आंदोलन के बिच में किसानो के बिच हुई बैठक के द्वारा यह निर्णय किया गया है की सरकार के खिलाफ उनकी मांगे अटल है और वह अपनी मांग से पीछे कभी नहीं हटने वाले है , जो किसान आंदोलन कर रहे है उनके द्वारा कुछ निरनय लिए गए है जो की खबर में आगे बतया गया है वह कुछ इस प्रकार से है |

किसानो को बातचीत का प्रस्ताव है भेजा 

किसानो ने जानकारी में बताया गया है की हम उससे पीछे नहीं हटे हैं. किसानो के द्वारा यह तय किया गया hai कि किसान बॉर्डर पर उनकी शक्ति को और मजबूत करेंगे और उसको बढ़ाएंगे. 10 मार्च को किसान 12 बजे से 4 बजे तक देशभर में ट्रेनों का चक्का जाम करने की योजना बनाई है और ‘रेल रोको’ विरोध-प्रदर्शन को करेंगे . तब तक सभी किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे रहेंगे.वही आपको बता दे की सर्कार की और से किसानो को बातचीत का प्रस्ताव भेजा है जिसेके बाद किसनो की और से कोई भी उत्तर नहीं दिया

यह भी पढ़े :प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है ,कैसे उठाये योजना का लाभ

Farmers Protest : 10 मार्च को किसानो द्वारा किया जाएगा रेल रोको आंदोलन , पुलिस प्रसाशन ने दिए ऐसा न करने के निर्देश 

10 मार्च को रेल रोको आंदोलन

आपकी जानकारी के लिए बता दे की किसानों ने 10 मार्च को चार घंटे के लिए देशभर में ‘रेल रोको’ आंदोलन का आह्वान किया है. किसान नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि मौजूदा विरोध स्थलों पर किसानों का आंदोलन तेज किया जाएगा और तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती. जो की पुरे देश में जारी रहेगें इस देखते हुए रेल रोको आंदोलन को लेकर अंबाला पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर सूचना जारी की है. अंबाला पुलिस ने किसानों से अपील की है कि वे 10 मार्च को रेल रोको आंदोलन में हिस्सा न लें.अतः पुलिस प्रशासन भी पूर्ण रूप से इस तयारी में लगी हुई है की आने वाले दिनों में ऐसी कोई घटना सामने न आए जिससे की कुछ अनहोनी होनी की सममभनये हो|

यह भी पढ़े :50MP कैमरा और 500mAh बैटरी साथ Samsung Galaxy M14 4G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च ,जाने कीमत

Farmers Protest : 10 मार्च को किसानो द्वारा किया जाएगा रेल रोको आंदोलन , पुलिस प्रसाशन ने दिए ऐसा न करने के निर्देश

चुनाव जीतने के लिए भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति का लगाया आरोप

शोशल मिडिया की रिपोर्ट्स की माने तो अधिकांशतः किसानो ने यह खा है की , “केंद्र यह धारणा बनाने की कोशिश कर रहा है कि मौजूदा आंदोलन पंजाब तक ही सीमित हे और इसका केवल दो मंच नेतृत्व कर रहे हैं। लेकिन हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि देश के 200 से अधिक संगठन दोनों मंचों का हिस्सा है।” सीधे सह्ब्दों में बोलै जाए तो केंद्र पर किसानों के मुद्दे को हल नहीं करने का आरोप लगाते हुए पंधेर ने भाजपा पर चुनाव जीतने के लिए विभाजनकारी राजनीति करने का भी आरोप लगाया।

Related Articles

Back to top button