देश

बड़ी खबर : जनजातियों के बीच हिंसक झड़प में अब तक 168 लोगों की मौत

काहिरा। सूडान के एक सहायता समूह ने कहा कि युद्धग्रस्त दारफुर क्षेत्र में रविवार को अरबों और गैर-अरबों के बीच कबायली संघर्ष में 168 लोगों की मौत हो गई।

इस साल नही होगी PPT की परीक्षा

दारफुर में शरणार्थियों और विस्थापितों के लिए सामान्य समन्वय के प्रवक्ता एडम रीगल ने बताया कि पश्चिमी दारफुर प्रांत के क्रिनिक क्षेत्र में हुई इस हिंसा में 98 लोग घायल भी हुए हैं।

दुखद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का निधन

रीगल के मुताबिक, यह संघर्ष बृहस्पतिवार को क्रिनिक में एक अज्ञात हमलावर द्वारा दो लोगों की हत्या किए जाने के बाद शुरू हुआ था।

Related Articles

Back to top button