देश

16 साल की बहन का यौन शोषण कर 20 वर्षीय भाई ने उतारा मौत के घाट, फिर ….

Crime news मात्र 16 साल की एक लड़की को उसके 20 साल के भाई ने मौत के घाट उतार दिया। एंबर गिबसन नामक इस लड़की के भाई का नाम कॉनर गिबसन है। उस पर अपनी ही बहन का यौन शोषण करने और उसे जान से मारने का दोषी ठहराया गया है। यह मामला ब्रिटेन के लैनार्कशायर का है।

आपको बात दें कि यहां 26 नवंबर, 2021 में कॉनर ने अपनी बहन एंबर को खूब पीटा और उसका गला घोट दिया। उसने एंबर के कपड़े उतारे, उसका यौन शोषण किया और फिर रेप करने की कोशिश की, वो उसके सिर और शरीर पर बार बार हमला किया और गला दबा कर हत्या कर दी।

रिपोर्ट के अनुसार पहले तो उसने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया, बाद में कॉनर को छोटी बहन की हत्या का दोषी पाया गया, मामले की सुनवाई ग्लासगो को हाई कोर्ट में 13 दिन तक चली है, एंबर को जिस दिन मारा गया, उससे दो दिन बाद उसका शव मिला था, उसके शव को सबसे पहले स्टेफन कॉरिगन नामक शख्स ने देखा, उसने इमरजेंसी सर्विस को फोन मिलाने के बजाय एंबर के शरीर को गलत तरह से छुआ और शव को छिपाने की कोशिश करने लगा।

Read more: स्कूलों के समय में हुआ बड़ा बदलाव

एंबर के लापता होने की रिपोर्ट 26 नवंबर को दर्ज की गई थी। उसका शव 28 नवंबर को सुबह 10 बजे मिला, इसके तीन दिन बाद 1 दिसंबर को कॉनर को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारी से एक दिन पहले ही उसने फेसबुक पर एंबर को श्रद्धांजलि दी थी, इसमें उसने लिखा था, ‘एंबर, तुम बाकी के समय ऊंची उड़ान भरोगी, हम सब तुम्हें याद करेंगे. खासतौर पर मैं, मैं तुमसे प्यार करता हूं। अभी के लिए अलविदा।

पुलिस ने अपराधी को कैसे पकड़ा?

Crime news पुलिस के अनुसार एंबर का शव मिट्टी से सना हुआ मिला था, उसे गला दबाकर मारा गया है, उसके बड़े भाई के कपड़ों पर खून के निशान मिले, साथ ही एंबर के कपड़ों पर भी उसके भाई कॉनर का डीएनए मिला है, जिससे साबित होता है कि उसी ने अपनी बहन के साथ दरिंदगी की है।

Related Articles

Back to top button