150 करोड़ के पास पहुंची Drishyam 2 की बॉक्सऑफिस कलेक्शन
Box office collection of Drishyam 2: अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ सफल फिल्मों में शुमार हो चुकी है. फिल्म की सफलता क अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लगातार ‘दृश्यम 2’ के शोज की बुकिंग हो रही है. वीकेंड पर यानी शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई अच्छी रही. वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म ‘भेड़िया’ के अपेक्षा दर्शकों ने विजय सलगांवकर को देखना पसंद किया.
फिल्म को मिल रही प्रतिक्रियाओं को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म को वीकेंड पर ज्यादा दर्शक मिलेंगे. ऐसा हुआ भी. शनिवार और रविवार दोनों दिन फिल्म ने अच्छी कमाई की. फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म की कुल कमाई 10वें दिन तक 143.90 करोड़ रुपये हो चुकी है. इस हिसाब से फिल्म जल्द ही 150 करोड़ के आंकड़े को छू लेगी.
Read more:जनधन खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब होगी घर बैठे कमाई
दर्शकों को क्लाइमैक्स आ रहा पसंद
‘दृश्यम 2’ का हर हिस्सा दर्शकों को पसंद आ रह है, लेकिन सबसे ज्यादा लोगों को क्लाइमैक्स आकर्षित कर रहा है. फिल्म का अंत देखने के बाद, लोग इसे ‘पैसा वसूल’ मूवी बता रहे हैं. विजय सलगांवकर यानी की अजय का अंदाज लोगों को तालिया बजाने पर मजबूर कर रहा है. तरण आदर्श की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 7.87 करोड़, शनिवार को 14.05 करोड़ और रविवार को 17.32 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म की कुल कमाई 143.90 करोड़ रुपये हो चुकी है.
Box office collection of Drishyam 2:ट्रेड विश्लेषकों की मानें, तो स्टोरीलाइन के अनुसार, ‘भेड़िया’ के मुकाबले ‘दृश्यम 2’ की कमाई आने वाले दिनो में भी जारी रह सकती है. यानी जब तक अगली कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होती, तब तक ‘दृश्यम 2’ को फायदा मिल सकता है. ऐसे में, फिल्म के नाम नए रिकॉर्ड बन सकते हैं.