बिजनेस

15 दिन बाद बिकेगा ये सरकारी बैंक, सरकार ने दी जानकारी

idbi first bank:बैंकों के प्राइवेटाइजेशन को लेकर सरकार की तरफ से बड़ा बदलाव क‍िया जा रहा है. प‍िछले द‍िनों सरकार ने आईडीबीआई बैंक  के प्राइवेटाइजेशन के लिए शुरुआती बोलियां दाखिल करने की समयसीमा बढ़ा दी थी. इसके बाद अब एक और बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. सूत्रों का दावा है क‍ि सरकार आईडीबीआई बैंक  के खरीदारों को टैक्‍स में राहत देने का प्‍लान कर रही है. टैक्‍स में राहत देने से सरकार ज्‍यादा से ज्‍यादा खरीदारों को बोली के ल‍िए आकर्षि‍त करने का प्‍लान कर रही है. ज्‍यादा बोलीदाता के सामने आने से बैंक की बोली ऊपर जाने की संभावना है.

सूत्रों का दावा है क‍ि वित्त मंत्रालय की तरफ से खरीदारों को टैक्‍स में राहत देने पर व‍िचार क‍िया जा रहा है. इससे आईडीबीआई बैंक के खरीदारों को अंत‍िम बोली के बाद बढ़ने वाले शेयर प्राइस पर अतिरिक्त टैक्‍स देने से राहत म‍िलेगी. बैंक अध‍िकार‍ियों का कहना है वित्तीय बोलियां फाइनल होने के बाद यद‍ि बैंक के शेयर की कीमत में इजाफा होता है तो खरीदार को मूल्य में हुए इजाफे पर टैक्‍स अदा करने के ल‍िए कहना गलत होगा.

Read more:Hyundai IONIQ 5 से उठा पर्दा, आज से शुरू होगी बुकिंग 

खरीदारों को बड़ा फायदा होने की उम्‍मीद
बैंक के ल‍िए लगने वाली व‍ित्‍तीय बोल‍ियों को अंत‍िम रूप देने के बाद आईडीबीआई बैंक के शेयर की कीमत में इजाफा होता है तो शेयर की कीमत में आने वाले अंतर को खरीदार के लिए अन्य आय माना जाता है. इस स्‍थ‍ित‍ि में 30% टैक्‍स के साथ सरचार्ज और सेस भी देना होगा. लेक‍िन सरकार की तरफ से इस टैक्‍स को वेव ऑफ करने की योजना है. ज‍िससे खरीदारों को बड़ा फायदा हो सकता है.

idbi first bank:आपको बता दें सरकार और एलआईसी की आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में 95 प्रत‍िशत का शेयर है. प‍िछले द‍िनों केंद्र ने बैंक के प्राइवेटाइजनेश के ल‍िए शुरुआती बोलियां दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाकर 7 जनवरी कर दी थी. सरकार और एलआईसी 60.72 प्रत‍िशत हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं.

Related Articles

Back to top button