130 से ज्यादा छात्र हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार

मंगलुरू: फूड पॉइजनिंग की घटना दिन बा दिन बढ़ती ही जा रही है। बिहार और कोलकाता के बाद अब मंगलुरू से फूड पॉइजनिंग की खबर सामने आई है। बता दें कि हॉस्टल मेस में खाना खाने के बाद 137 छात्रों की तबियत खबर हो गई थी। जिसके बाद तुरंत उन्हें इलाज के लिए 5 अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया।
130 छात्रों को फूड पॉइजनिंग के चलते अस्पताल में भर्ती
यह पूरा मामला मंगलुरु के शक्तिनगर से सामने आया है जहां नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज के 130 छात्रों को फूड पॉइजनिंग के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार इन छात्रों ने अपनी होस्टल मेस में खाना खाया था।उसके बाद से ही उन्हें पेट दर्द और उल्टी की शिकायत थी। जब हालात ज्यादा बिगड़े तो छात्रों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
5 अलग अलग अस्पताल में छात्रों को किया गया भर्ती
130 छात्रों को पांच अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस कड़ी में 52 छात्रों को तो एजे अस्पताल में एडमिट किया गया है, 18 को केएमसी ज्योति में, 14 को यूनिटी अस्पताल में, 8 को सिटी अस्पताल में, तीन को मंगला अस्पताल में और 2 एफआर मूलर्स अस्पताल में भर्ती हुए हैं। फ़िलहाल अभी छात्रों का इलाज जारी है।


