13 साल की बेटी से जिस्मफरोशी करवाकर मोटी रकम कमाते थे मां-बाप, ’बेटी बचाव…’ का नारा देने वाली बीजेपी कार्यकर्ता सहित पुलिस निरीक्षक और पत्रकार भी शामिल

Posco court sentenced life imprisonment: चेन्नई। बच्चियों के साथ दरिंदगी के मामलों में कमी नहीं आ रही है। हर रोज बच्चियों के साथ रेप के मामले सामने आते है। लेकिन चेन्नई से एक दिल दहले देने वाला मामला सामने आया है। जिसके बाद बाल न्यायालय ने इंसाफ करते हुए उन सभी लोगों को सजा सुनाई है जो इस मामले में लिप्त है। दोषियों में पुलिस निरीक्षक, बीजेपी कार्यकर्ता और एक पत्रकार भी शामिल है। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि एक 13 साल की बच्ची को उसी के माता पिता ने हवसी लोगों का प्यास बुझाने के लिए बेच दिया
8 को सुनाई उम्रकैद की सजा
दरअसल, चेन्नई की एक पॉक्सो कोर्ट ने 13 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ रेप और उसे वेश्यावृति में धकेलने के जुर्म में 8 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई। विशेष अदालत ने 15 सितंबर को सभी 21 आरोपियों को दोषी ठहराया था और सोमवार को सजा की घोषणा की। दोषियों को जेल की सजा सुनाने के अलावा अदालत की पीठासीन अधिकारी एम राजलक्ष्मी ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह पीड़िता को क्षतिपूर्ति के तौर पर पांच लाख रुपये का भुगतान करे। न्यायाधीश ने कहा कि 21 अभियुक्तों पर लगाए गए जुर्माने के दो लाख रुपये भी उसे दिए जाएं।
Read also:नवरात्रि में वायरल हुआ एक्ट्रेस शिल्पी राज का वीडियो
सजा पाने वाले में ये शामिल
Posco court sentenced life imprisonment: जिन लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है उनमें पीड़िता के सौतेले पिता और सौतेली मां शामिल हैं। इन्नोर थाने से संबद्ध रहे निलंबित निरीक्षक सी पुगालेंधी, भाजपा कार्यकर्ता जी राजेंद्रम और एक निजी चैनल के पत्रकार विनोबाजी उन्हीं लोगों में शामिल हैं जिन्हें इस प्रकरण में 20 साल की कैद की सजा सुनाई गई है। 13 लोगों को इस मामले में संलिप्त को 20-20 साल कैद की सजा सुनाई गई।



