टेक्नोलोजी

12gb रैम ,32 MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo X80 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

12gb रैम ,32 MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo X80 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

12gb  रैम ,32 MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo X80 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च :वीवो अपनी 80 सिरिस के स्मार्टफोन को अब भारत में लॉन्च करने जा रही है। Vivo X80 Series के स्मार्टफोन जल्दी ही भारतीय बाजार में मिलने लगेंगे।

12gb रैम ,32 MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo X80 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

Vivo X80 डिस्प्ले :

 फोन के डिस्प्ले के बारे में तो इस फोन में आपको 6.74 इंच का Amoled का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है और इसके साथ में इस फोन में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाएगा तथा इस फोन की डिस्प्ले में हमें 1850 nits की तेज ब्राइटनेस देखने को मिलता है।

यह भी पढ़े :5 लाख से कम क़ीमत पर घर ले जाए चमचमाती Maruti Baleno कार, जाने आकर्षक ऑफर के बारे में

Vivo X80 कैमरा :

वीवो एक्स80 प्रो स्मार्टफोन में राउंड फ्रेम में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है।  इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX866 सेंसर है। साथ में 48 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे दिए हुए हैं।

Vivo X80 फीचर्स :

Vivo X80 मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 चिपसेट द्वारा संचालित है और 12 जीबी एलपीडीडीआर5 रैम के साथ आता है। डिवाइस 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 4,500mAh की बैटरी है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Vivo X80 और Vivo X80 Pro एंड्रॉइड 12 ओएस पर फनटच ओएस 12 यूआई के साथ टॉप पर चलते हैं। 

Vivo X80 बैटरी :

यह फोन एंड्रॉयड 12 ओपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है. यह 80 वाट फ्लैश (80W Flash Chagre) चार्जर को सपोर्ट करती है। फोन में 3डी अल्ट्रोसोनिक लार्ज फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

यह भी पढ़े :भारत में Hero की शानदार स्कूटर Xoom 160 नए अवतार में जल्द होने वाली है लॉन्च, खासियत जान खुश हो जायेंगे आप

Related Articles

Back to top button