Cg News: कृषक उन्नति योजना से किसान भाइयो के खाते में आज आएंगे पैसे, जाने अपडेट
Cg News: कृषक उन्नति योजना से किसान भाइयो के खाते में आज आएंगे पैसे, जाने अपडेट

Cg News: कृषक उन्नति योजना से किसान भाइयो के खाते में आज आएंगे पैसे, जाने अपडेट। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ के किसानों भाइयो से 3100 रूपए क्विंटल की दर से धान खरीदी का वादा किया था इसका शुभारम्भ आज दिनांक 12 march 2024 दिन मंगलवार के दिन होने जा रहा है ,किसानों भाइयो को इस योजना के द्वारा 13 हजार 320 करोड़ रूपए की आदान सहायता राशि उनके खाते में डाली जाएगी। हजारो की संख्या में किसान भाई शामिल होंगे। किसानों भाइयो को धान के मूल्य 13 हजार 320 करोड़ रूपए का भुगतान किए जाने के साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों से किया हुआ वादा भी पूरा होगा।
Cg News: कृषक उन्नति योजना से किसान भाइयो के खाते में आज आएंगे पैसे, जाने अपडेट
छतीसगढ़ सरकार एक योजना कृषक उन्नति योजना में छत्तीेसगढ़ सरकार द्वारा कृषि के बजट में 33 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।यह किसानो के लिए बहुत ख़ुशी की बात जो बजट में धान की राशि प्राप्त होगी। जिससे किसान राहत की सांस ले पाएंगे। हर साल की अपेझा 2 लाख से 30 हजार तक किसानो को लाभ मिलेगा। इस योजना का शुभारंभ किसानों के हित में किया गया है।
यह भी पढ़े :Cg News: राज्य शासन ने IPS अधिकारियों की नवीन पद स्थापना का आदेश किया जारी