12 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, मैके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां…
Mumbai Fire news 16 सितंबर (भाषा) मुंबई के कुर्ला इलाके में 12 मंजिला एक रिहायशी इमारत में शुक्रवार रात आग लग गई, जिसके बाद उसमें रहने वाले कम से कम 60 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार रात 12 बजकर 10 मिनट पर ‘स्लम
रिहैबिलिएशन अथॉरिटी (एसआरए) इमारत संख्या 7 में हुई। यह इमारत कोहिनूर अस्पताल के ठीक सामने है।
अधिकारी के मुताबिक, इमारत से सुरक्षित निकाले गए 60 लोगों में से 39 को दम घुटने की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आग देर रात लगी। इस संबंध में जानकारी मिलने पर दमकल की चार गाड़ियों, कई बड़े टैंकर और अन्य साजो सामान के साथ दमकल कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया।’’
अधिकारी के अनुसार, आग 12 मंजिला इमारत के भूतल में रखे तार और कबाड़ में लगी, लेकिन धीरे-धीरे लपटें ऊपर की ओर उठने लगीं और पूरी इमारत में धुआं फैल गया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
अधिकारी ने बताया कि दमकल कर्मियों ने बिजली आपूर्ति बंद कर दी और देर रात एक बजकर 45 मिनट पर आग पर काबू पा लिया।
read more वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बनकर तैयार, इस दिन होगी लॉन्च…
Mumbai Fire newsउन्होंने कहा, ‘‘इमारत के कई तल में फंसे 40-50 निवासियों को दमकम कर्मियों ने सीढ़ियों के जरिये बाहर निकाला। इनमें से 39 लोगों ने दम घुटने की शिकायत की, जिसके बाद 35 लोगों को निगम संचालित राजावाड़ी अस्पताल में, जबकि चार अन्य को कोहिनूर अस्पताल में भर्ती कराया गया