"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के 11,771 फॉर्म रिजेक्ट,कुंवारी लड़कियों और पुरुषों ने भी किया आवेदन
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के 11,771 फॉर्म रिजेक्ट,कुंवारी लड़कियों और पुरुषों ने भी किया आवेदन

11,771 forms of Mahtari Vandan Yojana rejected in Chhattisgarh, virgin girls and men also applied

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के लिए अंतिम सूची आ गई है। योजना में कुल 11 हजार 771 फॉर्म रिजेक्ट किए गए हैं। ये फॉर्म गलत जानकारी या दस्तावेज के चलते रिजेक्ट हुए हैं। इसमें से कुछ फॉर्म तो जिनकी शादी नहीं हुई उन्होंने भी भरा है।

आवेदन फॉर्म की जांच करने वाले नोडल अधिकारियों ने बताया, कि योजना का फायदा उठाने के लिए कई लोग जो पात्र नहीं है उन्होंने भी आवेदन दिया। हालांकि दस्तावेजों की जांच के बाद उनके फॉर्म को रिजेक्ट किया गया है। गलत जानकारी देने वाले आवेदनकर्ताओं पर आगे की कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद की जाएगी।

नोडल अधिकारियों ने इस तरह के आवेदन रिजेक्ट किए

महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया, कि ऐसी महिलाएं जो अपने पति के साथ रह रही हैं, लेकिन उन्होंने परित्यक्ता का सर्टिफिकेट लगा दिया है उनके फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं। इसके अलावा जिन युवतियों की शादी नहीं हुई है उन लोगों ने भी आवेदन फॉर्म भरा है।

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के 11,771 फॉर्म रिजेक्ट,कुंवारी लड़कियों और पुरुषों ने भी किया आवेदन

इसके अलावा कुछ जिलों में पुरुषों ने भी आवेदन फॉर्म भरा जिन्हें जांच के दौरान ही निरस्त कर दिया गया। साथ ही इनकम टैक्स देने वाले और सरकारी नौकरी में परिजनों के होने के बावजूद आवेदन करने वाले आवेदनकर्ताओं का फॉर्म भी रिजेक्ट किया गया है।

सबसे ज्यादा फॉर्म इन जिलों में रिजेक्ट

महतारी वंदन योजना के नोडलों के अनुसार सबसे ज्यादा फॉर्म कोंडागांव, दुर्ग, बिलासपुर, बलरामपुर और रायगढ़ में रिजेक्ट हुए है। इसी तरह से सबसे कम आवेदन फॉर्म मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सरगुजा, सुकमा, कोरिया और खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में रिजेक्ट हुए हैं।

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के 11,771 फॉर्म रिजेक्ट,कुंवारी लड़कियों और पुरुषों ने भी किया आवेदन

इन जिलों से इतने आवेदन आए और रिजेक्ट हुए

जिलारजिस्ट्रेशनअप्रूवडसिलेक्ट
बालोद253590252683907
बलौदा बाजार331236330901335
बलरामपुर215768215115653
बस्तर194476194182294
बेमेतरा255049254836213
बीजापुर3889638587309
बिलासपुर427227426587640
दंतेवाड़ा549275490126
धमतरी236641236070570
दुर्ग405319404670649
गरियाबंद184200183914286
जीपीएम9628096167113
जांजगीर-चापा291569291440129
जशपुर233389232816573
कबीरधाम255840255341499
कांकेर185439185049390
खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई117388117231157
कोंडागांव142089141360729
कोरबा295693295405288
कोरिया601056002184
महासमुंद326335325962373
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर101826101546280
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी825858252956
मुंगेली215147214452695
नारायणपुर2793427011123
रायगढ़307458306931527
रायपुर535835535405430
राजनांदगांव258997258633364
सक्ति200196199987209
सारंगढ़-बिलाईगढ़191151190735416
सुकमा524825241171
सूरजपुर217862217523339
सरगुजा23342323337944

70 लाख से ज्यादा आवेदन मिले योजना के तहत

महतारी वंदन योजना का फायदा लेने के लिए प्रदेशभर से 70 लाख 26 हजार 352 महिलाओं ने आवेदन फॉर्म भरा है। योजना के तहत फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 20 फरवरी थी। महिलाओं द्वारा फॉर्म भरे जाने के बाद विभागीय अधिकारियों ने आवेदन की जांच की और शनिवार को आवेदनकर्ताओं की अंतरिम सूची जारी की है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार आवेदन करने वाले आवेदकों में से 70 लाख 14 हजार 581 आवेदनकर्ताओं का फॉर्म सिलेक्ट हुआ है। 11 हजार 771 आवेदनकर्ताओं का फार्म रिजेक्ट हुआ है।

Related Articles

Back to top button