टेक्नोलोजी

108MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुई Realme 11 5G सीरीज….

Realme 11 5G series Realme ने भारत में Realme 11 5G और Realme 11X 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। रियलमी ने रियलमी 11 सीरीज स्मार्टफोन के साथ रियलमी बड्स एयर 5 और बड्स एयर 5 प्रो का भी अनावरण किया है।

Realme ने इससे पहले भारत में Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। आइए नए लॉन्च किए गए स्मार्टफोन की कीमत, उपलब्धता और खासियतों पर एक नजर डालें।

 

Realme 11 5G, 11X 5G की कीमत

Realme ने Realme 11 5G स्मार्टफोन को ग्लोरी गोल्ड और ग्लोरी ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। कंपनी ने स्मार्टफोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी है। वहीं कंपनी ने Realme 11X 5G स्मार्टफोन को पर्पल डॉन और मिडनाइट ब्लैक विकल्प में लॉन्च किया है। Realme ने 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी है। जबकि 6GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।

Realme 11 5G सीरीज का सेल

स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट, रियलमी के ईस्टोर और प्रमुख रिटेल स्टोर्स के जरिए बेचा जाएगा। रियलमी ने यह भी घोषणा की है कि ग्राहक SBI और HDFC कार्ड का उपयोग करके रियलमी 11 5G को 1,500 रुपये की तत्काल छूट पा सकते हैं। 23 अगस्त को दोपहर 1 बजे से शुरू होने वाले प्री-ऑर्डर और 29 अगस्त से पहली सेल के दौरान एक्सचेंज पर स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये की तत्काल छूट भी पाई जा सकती है। Realme फ्लैश के दौरान 11X 5G पर SBI और HDFC कार्ड का उपयोग करने पर 1,000 रुपये की तत्काल छूट भी देता है। बिक्री 23 अगस्त को शाम 5.30 बजे से रात 8 बजे के बीच और 30 अगस्त को पहली बिक्री के दौरान होगी।

 

Read more Rashifal 24 August: गुरुवार को इन 5 राशियों को रहना होगा सावधान, पढ़ें अपना राशिफल….

 

 

 

Realme 11 5G, 11X 5G के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस

Realme 11 5G seriesRealme दोनों स्मार्टफोन में डायनामिक रिफ्रेश सपोर्ट के साथ 6.72-इंच LCD मिलता है। डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ 5G चिपसेट है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। ऑक्टा-कोर चिपसेट में 2.2GHz पर क्लॉक किए गए दो ARM Cortex-A76 कोर और 2.0GHz पर छह ARM Cortex-A55 कोर हैं। कंपनी का यह भी दावा है कि स्मार्टफोन 16GB तक वर्चुअल रैम विस्तार का सपोर्ट करते हैं। स्मार्टफोन के बीच प्राथमिक अंतर कैमरे और तेज चार्जिंग स्पीड में है। Realme के बेस मॉडल को 3x इन-सेंसर जूम के साथ 108MP सैमसंग HM6 सेंसर है। इसके विपरीत, 11X 5G स्मार्टफोन में कम रिजॉल्यूशन वाला 64MP प्राइमरी सेंसर है। कंपनी का दावा है कि 5000mAh वाले वेनिला

Related Articles

Back to top button