100 साल पुराने बैंक ने Fixed Deposit पर बढ़ाई ब्याज दर

नई दिल्ली. प्राइवेट सेक्टर के 100 साल से भी अधिक पुराने बैंक- नैनीताल बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा (Fixed Deposits) पर ब्याज दरों में वृद्धि की है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में जानकारी दी गई है. नई ब्याज दरें 3 सितंबर 2022 से लागू हो चुकी हैं.
ताजा संशोधन के बाद, बैंक ने 1 वर्ष और उससे अधिक परंतु 18 महीने से कम या उसके बराबर मैच्योर होने वाली सावधि जमा पर ब्याज दरों में वृद्धि की है. इसके साथ ही बैंक ने एक नई योजना भी शुरू की है, जिसका नाम है नैनी उत्कृष्ट टर्म डिपॉजिट स्कीम. यह टर्म स्कीम 605 दिनों के लिए है.
कितने दिनों की स्कीम पर क्या ब्याज दर
7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 3.25% की ब्याज दर देना जारी रखेगा और 46 दिनों से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली सावधि जमा पर बैंक 4.25% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. 180 दिनों और उससे अधिक परंतु 270 दिनों से कम में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 4.95% की ब्याज दर और 270 दिनों और उससे अधिक में परिपक्व होने वाले टर्म डिपॉजिट पर 5.05% की ब्याज दर मिलती रहेगी.
सोने-चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट,जानें कितना हुआ सस्ता
नैनी उत्कृष्ट पर सबसे ज्यादा ब्याज
1 वर्ष और उससे अधिक लेकिन 18 महीने से कम या उसके बराबर मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक ने ब्याज दर 5.55% से बढ़ाकर 5.75% कर दी है. नैनीताल बैंक ने नैनी उत्कृष्ट सावधि जमा योजना नामक एक नई स्कीम भी शुरू की है. इसकी अवधि 605 दिन होगी और ग्राहकों को उनकी जमा राशि पर 6.05% की उच्चतम ब्याज दर मिलेगी.
18 महीने से 5 साल में मैच्योर होने वाली सावधि जमा पर 5.60% ब्याज दर की पेशकश जारी रहेगी और 5 साल में परिपक्व होने वाली लेकिन 10 साल से कम या उसके बराबर की सावधि जमा पर 5.35% ब्याज दर की ऑफर की जा रही है. बैंक 5 साल तक नैनी टैक्स सेवर स्कीम पर 5.75 फीसदी की दर से ब्याज देना जारी रखेगा
वरिष्ठ नागरिकों को लेकर बैंक की वेबसाइट पर कहा गया है कि बैंक की तरफ से 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दर दी जाती रहेगी. सीनियर सिटीजन्स को 2 करोड़ रुपये से कम के टर्म डिपॉजिट के सभी टेन्योर्स पर यह नियम लागू है, केवल नैनी टैक्स सेवर स्कीम को छोड़कर.



