"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – 10 Rupee Coin: 10 और 20 रुपये के सिक्के को लेकर सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन....
बिजनेस

10 Rupee Coin: 10 और 20 रुपये के सिक्के को लेकर सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन….

10 Rupee Coinदेश में अक्सर लोगों के बीच ये बहस चलती रहती है कि 10 या 20 के सिक्के बंद होने वाले हैं, या जल्द ही बंद हो जाएंगे. हालांकि, अब लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में सरकार ने 10 और 20 के सिक्कों और नोटों को लेकर बड़ी जानकारी दी है. चलिए, आपको बताते हैं कि आखिर सरकार ने इसे लेकर क्या बड़ी जानकारी दी है.

वित्त मंत्रालय ने क्या कहा

वित्त मंत्रालय से सवाल पूछा गया था कि देश में मौजूदा समय में 10 रुपये के कितने नोट और सिक्के चल रहे हैं. जवाब देते हुए वित्त मंत्रालय ने बताया कि देश में आज भी 10 और 20 रुपये के सिक्के और नोट छप रहे हैं और चल रहे हैं. वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी कि 31 दिसंबर 2024 तक 2,52,886 लाख 10 के नोट बाजार में चल रहे हैं, जिनकी कीमत 25289 करोड़ है. वही 31 दिसंबर 2024 तक देश में 79,502 लाख 10 के सिक्के बाजार में मौजूद हैं, जिनकी कीमत 7950 करोड़ रुपए है.

अभी भी छप रहे हैं 20 के नए नोट

10 Rupee Coinइसी के साथ वित्त मंत्रालय से सवाल पूछा गया कि क्या देश में 20 के नए नोट छापने पर रोक लगा दी गई है. सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्रालय ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं है. यानी साफ है कि भले ही बाजार में 10 रुपये और 20 रुपये के नोट और सिक्के आपको कम देखने को मिल रहे हों, लेकिन वह अभी भी चलन में हैं. इसको लेकर वक्त-वक्त पर जो बंद होने के चलन से बाहर आने की खबरें आती हैं, वह पूरी तरह भ्रामक हैं.

Related Articles

Back to top button