10 साल बाद ट्रेडमार्क एजेंट भर्ती करने जा रही है. सरकार

Trade mark agent:देश में एक ऐसी भर्ती होने वाली है जो पिछले 10 साल से नहीं हुई. भारत सरकार ने इसका ऐलान कर दिया है. ये वैकेंसी है Trademark Agents की. इंडियन इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस CGPDTM ने ने इस गवर्नमेंट जॉब वैकेंसी की जानकारी दी है. बताया है कि 10 साल बाद सरकार ट्रेडमार्क एजेंट की भर्ती करने जा रही है. इसके लिए सेलेक्शन एग्जाम अगले साल 7 मई को लिया जाएगा. इस सरकारी नौकरी का नोटिफिकेशन और फॉर्म कब आएगा? इसकी भी जानकारी दे दी गई है.
कंट्रोलर जेनरल ऑफ पेटेंट्स, डिजाइन एंड ट्रेड मार्क यानी CGPDTM ने इस जॉब के लिए जरूरी योग्यता भी बताई है. सीजीपीडीटीएम ने बताया कि इस Govt Job का फॉर्म जनवरी 2023 में आएगा. जाहिर है नोटिफिकेशन भी तभी जारी किया जाएगा, क्योंकि विज्ञापन आने के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
Read more:छत्तीसगढ़: युवक ने की तीसरे माले से कूदकर खुदकुशी
ट्रेडमार्ट एजेंट का प्रमुख काम होता है पेटेंट, ट्रेडमार्क, डिजाइन जैसी किसी Intellectual Property के लिए रजिस्ट्रेशन करने में लोगों की मदद करना. वहीं, ट्रेडमार्क कानून का उद्देश्य है देश में अप्लाई होने वाले Trademarks को रजिस्टर करना, सामान और सेवाओं के लिए उनकी बेहतर सुरक्षा करना और इन मार्क्स को फर्जीवाड़े से बचाना.
कौन बन सकता है Trademark Agent?
Trade mark agent:ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इन पदों के लिए किसी भी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि नौकरी पाने के लिए उन्हें परीक्षा पास करनी होगी. इसके अलावा ऐसे उम्मीदवार जो एडवोकेट एक्ट 1961 के तहत वकील हैं, या फिर वे उम्मीदवार जो इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया यानी ICSI के अंतर्गत हैं, ट्रेडमार्क एजेंट बनने के लिए रजिस्टर कर सकते हैं.



