बिजनेस

10 लाख रुपए पाने आज ही करें ये काम, मोदी सरकार इस योजना के तहत दे रही अनुदान राशि

जशपुरPM Food Enterprises Upgradation Scheme : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवा, बुजुर्ग समेत सभी वर्गों के लिए कई योजनाएं चल रहा है। अलग—अलग क्षत्रों के लिए अलग—अलग योजनाओं को लागू करना सरकार का लक्ष्य सभी वर्गों की आमदनी दोगुनी करनी है। ऐसे में अगर आप 10 लाख रुपए की अनुदान राशि का लाभ उठान चाहते हैं तो इस योजना पर आज ही आवेदन जमा कर दें। चलिए आज आपको बताते हैं…

दरअसल हम बात कर रहे मोदी सरकार की प्रधानमंत्री खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के बारे में। छत्तीसगढ़ के जशपुर में प्रधानमंत्री खाद्य उद्यम उन्नयन योजना से जुड़ने के लिए ऑनलाईन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जशपुर द्वारा केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के लिए ऑनलाईन आवेदन 31 अक्टूबर तक आमंत्रित किया गया है।

स्थापित कर सकते हैं ये उद्योग
PM Food Enterprises Upgradation Scheme : योजनांतर्गत जिले में चावल पर आधारित उद्योग बेकरी उद्योग, नमकीन, मिक्चर, मुरमुरा, मुरकु, पोहा, मशाला, आचार, पापड़,बड़ी, बेसन, मैदा सूजी, तेल आदि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित किया जा सकता है।

मिलेगा 10 लाख रुपए का अनुदान राशि
इस योजना के अंतर्गत प्रति पात्र उद्योगों को परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रुपए अनुदान दिया जाएगा। इस हेतु उद्यमी आवश्यक दस्तावेजों आधार-पेन कार्ड,बैंक पास बुक, राशन कार्ड के साथ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। साथ ही ऑनलाईन पोर्टल www.pmfme.mofpi.gov.in/pmfme में रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते है।

Related Articles

Back to top button