ऑटोमोबाइल

सस्ते में घर लाये Maruti Suzuki WagonR कार, यहाँ जाने डील

सस्ते में घर लाये Maruti Suzuki WagonR कार, यहाँ जाने डील

सस्ते में घर लाये Maruti Suzuki WagonR कार, यहाँ जाने डील. भारतीय ऑटो मोबाइल सेक्टर धीरे धीरे और भी बड़ा होते जा रहा हैं। पहले लोग लोन EMI पे गाड़ियां की खरीदी उतनी नहीं करते थे। लेकीन आज के दौर में लोग हर साल नई एसयूवी सेगमेंट की नई नई कारों की लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। और भारत लोगो में XUV का इतना क्रेज है। की लॉन्च होते ही लोग बुकिंग करना चालू कर देते हैं।  आज हम आपके बजट के हिसाब से मारुती की कार के बारे के बायेंगे जिसे आप अपने घर बिना सोच ले जायेंगे।

सस्ते में घर लाये Maruti Suzuki WagonR कार, यहाँ जाने डील

Maruti Suzuki WagonR डाउनपेमेंट :

कई वेबसाइट ऐसे ही जो सेकंड हेंड कार की डील करती है। आज हम आपको एक ऐसे वेबसाइट के बारे में बताते है गूगल पर एक कार देखो वेबसाइट भी है। जहां 2011 मॉडल सिर्फ 1.73 लाख रुपये में बेहतरीन कंडीशन में उपलब्ध है। वहीं OLX वेबसाइट पर महज 60 हजार किलोमीटर की दूरी तय करने वाली 2013 वैगनर मॉडल की कीमत 2 लाख 65 हजार रुपये है। वहीं, इसका CNG मॉडल महज 1 लाख 10 हजार रुपये में उपलब्ध है। इन सभी कारों की लिस्ट कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते है तो जल्दी से जाकर बुकिंग कर सकते है।

यह भी पढ़े :Nokia का 5000mAh बैटरी और 108MP कैमरा वाला धासु स्मार्टफोन लॉन्च , जानिए फीचर्स

Maruti Suzuki WagonR प्राइस :

इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये है। वहीं अगर इसके टॉप वेरिएंट की बात करें। तो इसकी कीमत 7.42 लाख रुपये तक जाती है।

Maruti Suzuki WagonR माइलेज :

यह कार के गैसोलीन इंजन में 24 से 34 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वेरिएंट में 24 से 34 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह 24 किलोमीटर प्रति किलोग्राम के हिसाब से माइलेज देती है।

यह भी पढ़े :दमदार फीचर्स के साथ ,मात्र 8,999 रूपये में घर ले आये Realme C53 स्मार्टफोन

Related Articles

Back to top button