1 दिसंबर से बदलने जा रहे ये नियम, फटाफट निपटा लें जरूरी काम
Financial Rules Change in december 2022: नवंबर का माह खत्म होने के लिए केवल 5 दिन ही रह गए हैं। इसलिए आप अगर अपने दैनिक जीवन से जुड़े हुए काम को अगर अगले महीने के लिए छोड़ने जा रहे हैं, तो ऐसी गलती भूलकर भी न करें। दरअसल, 1 दिसंबर 2022 से बहुत से बदलाव होने जा रहे है। इस बदलाव से आपके दैनिक जीवन पर काफी असर पड़ सकता है। इसलिए एक बार जरूर जान लें कि नियमों में कैसे परिवर्तन होने वाले हैं।
जैसे की आप जानते हैं कि हर महीने की पहली तारीख को आमतौर पर रसोई गैस LPG सिलेंडर, सीएनजी, पीएनजी के दामों में तय होते हैं। इस बार 30 नवंबर 2022 तक पेंशन लेने वाले पेंशनर्स को अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना है। अगर समय पर लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं किया, तो आपकी पेंशन रुक सकती है। इसके साथ ही दिसंबर माह में 13 दिन बैंक भी बंद रहेंगे।
CNG-PNG की कीमतों में बदलाव
देशभर में हर महीने ज्यादातर पहली तारीख या पहले सप्ताह में CNG और PNG की कीमतों में बदलाव होता है। मालूम हो कि दिल्ली और मुंबई में महीने के शुरुआती हफ्ते में पेटोलियम कंपनिया गैस के दाम में बदलाव करती है। पिछले कुछ महीनों में दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में सीएनजी और पीएनजी के दामों में इजाफा हुआ है।
लाइफ सर्टिफिकेट करें जमा
केंद्र एवं राज्य सरकार से पेंशन लेने वाले व्यक्तियों को सालाना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना पड़ता है। यह सर्टिफिकेट पेंशनर्स को 30 नवंबर 2022 तक जमा करना है। इसके लिए पेंशनर्स को बैंक की शाखा जाकर या ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं, इससे उनकी पेंशन न रूके और कोई परेशानी नहीं होगी।
13 दिन बंद रहेंगे बैंक
इस साल दिसंबर माह में कुल 13 दिन बैंको का कामकाज बंद रहेगा। बैंक की 13 दिनों की छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को वीकेंड हॉलिडे हैं। दिसंबर महीने में क्रिसमस, साल का आखिरी दिन और गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन भी आ रहा है, इस दिन बैंको की छुट्टियां रहती हैं। भारत में सभी प्राइवेट और सार्वजनिक बैंक छुट्टियों पर बंद रहते हैं। कुछ बैंक लोकल त्योहारों और छुट्टियों का पालन करते हैं और उस दिन राज्य में बंद रहते हैं। जब बैंक बंद होंगे तो आप अपने अधिकतर काम ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये निपटा सकते हैं।
रसोई गैस के दाम होंगे तय
Financial Rules Change in december 2022: हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस के दाम तय किये जाते हैं। केंद्र सरकार ने पिछले महीने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें घटा दी थी, जबकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इस बार भी उम्मीद है कि तेल कंपनियां दाम कम कर सकती है।