रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
✍RGHNEWS ब्रेकिंग – रायगढ़ जिले के इस ब्लॉक में फिर मिले कोरोना के एक नए मरीज , अब जिले में इतने एक्टिव केस✍

RAIGARH : रायगढ़ में भी तेजी से बढ़ रहे है कोरोना मरीजो की संख्या आज फिर मिला रायगढ़ में एक और कोरोना मरीज इसके साथ ही रायगढ़ में 20 एक्टिव केस हो गए है
मिली जानकारी के अनुसार आज जो एक नया कोरोना पॉजीटिव मरीज मिला है वो सारंगढ़ के दहिदा कोरोंटाइन सेंटर में कुछ दिन पहले गुडग़ांव से आया है। जिसकी रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटव आई है
जिसकी पुष्टि सीएचएमओ एसएन केशरी ने की है।