छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
✍10 वीं की परीक्षा को लेकर HRD मिनिस्ट्री का आया नया ट्वीट , परीक्षा को लेकर ये दी गयी है जानकारी✍
रायपुर ।। 10 वीं की परीक्षा को लेकर HRD मंत्रालय ने ट्वीट किया है। हालांकि पहले से ही इस बात के संकेत दिया जा चुका था कि 10 वीं की परीक्षा अब नहीं होगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक बार फिर ट्वीट कर स्पष्ट किया है कि 10 वीं की परीक्षाएं अब नहीं होगी, हालांकि नार्थ-इस्ट दिल्ली में ये परीक्षाएं जरूर होगी।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ये भी परीक्षार्थियों को आश्वस्त किया है कि किसी भी परीक्षा की तारीख घोषित करने से पहले उन्हें कम से कम 10 दिनों का वक्त दिया जायेगा। हालांकि 12 वीं की परीक्षा को लेकर अभी कोई और जानकारी नहीं दी गयी है। इससे पहले मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा था कि 10वीं-12वीं की परीक्षा को लेकर जल्द ही फैसला लिया जायेगा।