*✍️SP सन्तोष सिंह रायगढ़ की जनता के दिल में बसे हैं*

RGHNEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़ जिले में पुलिसिंग ,मानवीय सेवा ,जनसेवा का लगभग लगभग दो वर्षों तक उत्कृष्ट ,और अद्भुत प्रदर्शन कर पुलिस का चेहरा बदलने की एक बड़ी लकीर खींचने में सन्तोष कुमार सिंह कामयाबी हासिल करते हुए रायगढ़ जिले की जनता में बसकर लोकप्रिय हुए है ।सन्तोष सिंह के कार्यों की बदौलत रायगढ़ जिले की जनता उन्हें हमेशा याद रखेगी ।
शासन ने सन्तोष सिंह को कोरिया जिले का नया एसपी बनाया है ।सन्तोष सिंह की जो सोच है ,काम करने की जो शैली है उसे देखते हुये पूरी उम्मीद ,विश्वास ,और भरोसा है कि वे पिछड़े हुए जिले कोरिया में नई कामयाबी और बुलंदियों का ऊंचा झंडा गाड़ेंगें ।
सन्तोष सिंह का रायगढ़ से ट्रांसफर होने का दुख तो है पर यह सोचकर दिल को तसल्ली दे रहा हूँ कि ट्रांसफर शासकीय सेवा का एक अहम हिस्सा है जिससे सबको गुजरना पड़ता है और उसे स्वीकार करना पड़ता है ।



