छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग: शराब दुकानों के बंद होने के समय में हुआ बदलाव,जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश…*

महासमुंद: कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति की अनुमति दे दी है। वहीं, सरकार के निर्देशानुसार सभी जिलों में अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी की जा रही है। इसी कड़ी में महासमुंद जिला प्रशासन ने भी अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी की है।महासमुंद जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार अब सभी दुकानें रात 8 बजे तक खुली रहेंगी। वहीं, प्रशासन ने शराब दुकानों को बंद करने के समय में भी बदलाव करते हुए रात 8 बजे तक छूट रहेगी। इस संबंध में महासमुंद कलेक्टर डोमन सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।



