*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग: रायगढ़ सहित छत्तीसगढ़ के इन जिलों मे अगले 24 से 48 घंटे के अंदर होगी जोरदार बारिश… रायगढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी…*

रायपुर 11 जून 2021। मौसम विभाग ने आने वाले चार घंटो के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक आने वाले चार घंटो में राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, कवर्धा, बेमेतरा, कोरिया, जशपुर, पेंड्रा और मुंगेली में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है।
वहीं मौसम की बात की जाएं तो गुरुवार को रायपुर मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके कारण आज बंगाल, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, तेलांगना, विदर्भ व पूर्वी मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई थी।मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 और 48 घंटों के दौरान इन जिलों में तेज हवा, बिजली के साथ साथ जोरदार बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटो के लिए जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है उनमें, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, बलोदाबाजार, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर व महासमुंद है।



