रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग: रायगढ़ जिले मे दर्दनाक सड़क हादसा….6 लोगो की मृत्यु तो कई घायल… पढ़े पूरी खबर….*

रायगढ़ के थाना धर्मजयगढ़ में सिसरिंगा के पास दोपहर 3 बजे के आस-पास एक सामान लदे ट्रक और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर होने से 6 लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई है व 15-20 लोग घायल है। सभी पिकअप सवार एक शादी संबंधित समारोह से लौट रहे थे, और छाल, रायगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस ने घायलों को धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया है।



