रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग:- रायगढ़ जिले में कल से अब इंग्लिश दारू भट्टी भी खुलेगी, देखे सुबह कितने बजे से कितने बजे तक खुलेगी….!!!*

विदेशी मदिरा एवं बीयर के नगद विक्रय की मिली अनुमति
RGHNEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़, 6 जून2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने 7 जून 2021 से प्रात: 9 बजे से सायं 6 बजे तक रायगढ़ जिले की समस्त विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों से विदेशी मदिरा एवं बीयर के नगद विक्रय की अनुमति दी है। कलेक्टर श्री सिंह ने मदिरा दुकानों के संचालन के दौरान कोविड प्रोटोकाल तथा कोरोना महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा समय-समय पर जारी एसओपी का अनिवार्य रूप से पालन करने हेतु निर्देशित किया है।



