रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग:- रायगढ़ जिले में दारु भट्टी खुलने का आदेश हुआ जारी देखें कितने तारीख से मिलेगी काउंटर से….!!!*

देशी मदिरा काउंटर बिक्री 31 मई से
RGHNEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़, 29 मई2021/ कोरोना महामारी से बचाव हेत शासन द्वारा समय-समय पर जारी एसओपी का अनिवार्य रूप से पालन करते हुये कलेक्टर श्री भीम सिंह ने रायगढ़ जिले की समस्त देशी मदिरा दुकानों से नगद भुगतान उपरांत मदिरा विक्रय हेतु 31 मई 2021 से खोलने की अनुमति दी है। केवल देशी मदिरा का ही काउंटर से विक्रय किया जायेगा।



