*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग:- रायगढ़ जिला सहित इस जिले में भी 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने का संभावना…..

मौसम विभाग ने बुलेटिन इस तूफान को “वेरी सीवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म” की संज्ञा दी है ।
बुलेटिन के ट्राजेक्टरी विंड मैप में ग्रे ज़ोन में रायगढ़ और जशपुर जिले के कुछ भाग भी शामिल हैं जिनमे हवा की गति 50-60 किमी प्रतिघन्टे रहने की आशंका है , एवं तूफान के साथ नमी आने से 25 से 27 मई के दौरान हल्की बारिश की भी संभावना है
इस दौरान रायगढ़ में अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने का अनुमान है इससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है
पिछले कुछ दिनों पहले अरब सागर में आये तूफान “तौकते” ने जिस तरह पश्चिम तटीय इलाकों में काफ़ी नुकसान पहुचाया था अतः एन डी आर एफ की टीम्स पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के तटीय इलाकों में तैनात है मछुवारों को आने वाले कुछ दिनों के लिए समुद्र में ना जाने की चेतावनी जारी की है चूंकि इस दौरान हवा की गति 100 किमी प्रति घण्टे से ज्यादा एवं 2 मीटर ऊंची ज्वारीय लहरें आने का अनुमान है ।
मौसम विज्ञान विभाग द्वारा रायगढ़ जिले में तूफान के प्रभाव संबंधित टिप्पणी अभी तक नही की गई है । रायगढ़ में इसके प्रभाव की बातें मैप इंटरप्रेटेशन पर आधारित हैं



