रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग:- रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने यास चक्रवाती तूफान को लेकर किया अलर्ट जारी….!!!*

यास चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी, 27 मई को जिले में पहुंचने की संभावना*
*कलेक्टर श्री सिंह ने राहत एवं बचाव की तैयारियों के दिये निर्देश*
रायगढ़, 25 मई 2021/ यास चक्रवाती तूफान पूर्वाेत्तर राज्यों में 26 मई 2021 को खाड़ी में टकराने की संभावना है जिसके फलस्वरूप 27 मई 2021 को तूफान के जिले में पहुंचने तथा तेज हवायें, वर्षा, बिजली चमकने की संभावना है। ऐसी स्थिति में जनहानि, पशुहानि, फसल क्षति, मकान क्षति आदि क्षति होना संभावित है।
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने तूफान के प्रभाव को देखते हुये विकास खण्ड स्तर पर राहत एवं बचाव टीम का गठन कर आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिये है। जिससे चक्रवाती तूफान से होने वाली क्षति को रोका जा सके।



