*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग:- नौ कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, पढ़ें पूरी खबर RGHNEWS के साथ✍️*
नौ कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, जमशेदपुर का गोविंदपुर इलाका बना कंटेनमेंट जोन
RGH NEWS जमशेदपुर ,जमशेदपुर में एक ही दिन नौ कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन की नींद उड़ गई। छह पॉजिटिव तो जमशेदपुर के गोविंदपुर के एक ही परिवार के सदस्य मिले। इसके बाद प्रशासन ने गोविंदपुर को कंटेनमेंट जोन बना दिया है।
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला खुद गोविंदपुर गए और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए आवासीय क्षेत्र की घेराबंदी करने का निर्देश दिया। कंटेनमेंट जोन की जद में मुर्मू क्लीनिक से पायल लेडीज कॉर्नर व गोप पेट्रोल पंप से प्रज्ञा केंद्र तक को सील कर दिया गया। इसके अंदर किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
इस इलाके को बनाया गया बफर जोन
इसके अलावा मेन रोड पर दोनों ओर बफर जोन बनाया गया है, जिसकी सीमा गणेश स्टोर से रेलवे फाटक और अजय सिंह के घर से जेवियर स्कूल तक आवाजाही की मनाही रहेगी। प्रशासन अब इस क्षेत्र में रहनेवाले हर व्यक्ति का नमूना जांच के लिए लेगा, ताकि संक्रमण का फैलाव नहीं हो सके। घर-घर सर्वे का काम जमशेदपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार व जुगसलाई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी शामिल रहेंगे। इसके लिए सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट के नेतृत्व में स्पेशल सेल बनाया गया है, जिसमें डब्ल्यूएचओ की एसएमओ डॉ. सुमन कंडुलना व एपिडेमियोलाजिस्ट डॉ. महेश गोयल व सिटी डीएसपी शामिल हैं।