छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में इन दो जिलों में हुआ कंप्लीट अनलॉक का आदेश…*

राजनांदगांव/बालोद। कोरोना का संक्रमण जैसे-जैसे कम हो रहा है छूट बढ़ती जा रही है। राजनांदगाव और बालोद अब कंप्लीट अनलाक हो गया है। यहां तो नाईट कर्फ्यू रहेगा और ना ही स्कूलों को खोलने और बंद करने को लेकर किसी भी तरह की कोई पाबंदी होगी। कलेक्टर ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।राजनांदगांव और बालोद में अब दुकानें और शापिंग सेंटर पूर्व की भांति व्यापारी अपनी सुविधा के अनुसार खोलेंगे और बंद कर सकेंगे। इन जिलों में पहले अन्य जिलों की भांति रात 8 बजे तक ही खोलने की इजाजत थी। हालांकि इन दुकानों और बाजारों में कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी होगा। हालांकि इससे अलग कुछ जिलों में पाबंदियां भी बढ़ी है। कोरबा में मंगलवार को कंप्लीट लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया था।