छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में महीनों बाद 22 जिलों में एक भी नहीं गयी जान….500 से कम कोरोना के मरीज…देखे अपने प्रदेश का हाल…*

रायपुर, । छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर अब कंट्रोल में है। महीनों बाद राज्य में आज पाजिटिविटी दर 1.5 प्रतिशत से नीचे दर्ज की गई है। इसी तरह मौत के आंकड़े 6 दर्ज की गई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना की परिस्थितियों में तेजी से सुधार हो रहा है। प्रदेश में आज 459 नये मरीज मील है, जबकि 949 मरीज स्वस्थ्य हुए है।

 
						


