छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के इस जिले में आज भी सबसे ज्यादा मरीज…..देखिये पूरे प्रदेश का हाल….*

रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज कुल 252 नये मरीज मिले हैं। आज भी बस्तर के इलाके में कोरोना संक्रमण के केस ज्यादा आये हैं। बीजापुर में 18, सुकमा में 22 मरीज मिलेहैं, वहीं जांजगीर में 36, रायगढ़ में 15 और रायपुर में 20 नये मरीज आये हैं।