स्वास्थ्य

*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग:-छत्तीसगढ़ में टॉप पर रहा आज फिर रायगढ़ जिला ….देखें रायगढ़ सहित अपने जिले का हाल….*

रायपुर  छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण अब कुछ ही जिलों में ज्यादा बचा है। प्रदेश में आज 1619 नये मरीज मिले हैं, जबकि 22 लोगों की मौत हुई है। एक्टिव केस भी अब लगातार घट रहे हैं। प्रदेश में आज एक्टिव केस घटकर 29378 रह गये हैं।

अच्छी बात ये है कि प्रदेश के 28 जिलों में से सिर्फ तीन जिले ही ऐसे बचे हैं जहां मरीजों का आंकड़ा 100 से ज्यादा है। प्रदेश आज सबसे ज्यादा मरीज रायगढ़ में मिले हैं। रायगढ़ में 135, जशपुर में 11 और सूरजपुर में 107 मरीज मिले हैं। रायपुर में आंकड़ा घटकर अब 70 रह गया है।

मौत का आंकड़ा भी रायगढ़ में ही आज सबसे ज्यादा रहा है। रायगढ़ में 5 लोगों की मौत हुई है। बालोद में 3, जबकि महासमुंद और कोरिया में 2-2 लोगों की जान गयी है। 16 जिलों में एक भी मौत नहीं हुई है।

पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटी, स्वस्थ होने वालों की बढ़ी

प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में पिछले सप्ताह 19 से 25 मई के मध्य 25 हजार 504 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी. जिसकी तुलना 26 मई से 2 जून के मध्य 15 हजार 597 मरीजों की पहचान हुई. जो प्रदेश में पॉजिटिव की संख्या में कमी को दर्शाता है. 26 मई से 2 जून के मध्य 21 हजार 896 कोरोना के मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज और होम आईसोलेशन से स्वस्थ हुए है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button