*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का आदेश….मुख्यमंत्री ने जताई चिंता

रायपुर 9 अप्रैल 2021। छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा रद्द किया जायेगा। कोरोना की वजह से ये निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संदर्भ में शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह को निर्देश दे दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आज या कल इस संदर्भ में निर्देश जारी कर दिया जायेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संपादकों के साथ चर्चा में इस बात की जानकारी दी।
आदेश में स्कूल शिक्षा सचिव वीके गोयल ने कहा कि राज्य में वर्तमान में प्रतिदिन कोरोना के अत्यधिक मामले सामने आ रहे हैं. जिसके कारण कई जिलों में लॉकडाउन किया गया है. इसे ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं की परीक्षा स्थगित की जाती है. आगामी निर्णय समयानुसार लिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने जताई चिंता
मुख्यमंत्री ने आज संपादकों से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते आंकड़े चिंता जनक है. इससे छात्र संक्रमित ना हो इसके बारे में विचार किया जा रहा है. मैंने इस विषय में स्कूल शिक्षा मंत्री से बात की है. इस दौरान परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाए जाने की बात कही है.



