रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग:- छत्तीसगढ़ में कोरोना अपना कसर नहीं छोड़ रहा है, वही आज छत्तीसगढ़ में मिले 2438 कोरोना के मरीज, देखे आपके जिले में कितने मिले मरीज✍️*

RGH NEWS रायपुर छत्तीसगढ़ में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है। जी हां हर दिन अपना एक नया रूप दिखा रहा है हर दिन 2000 हजार से ज्यादा मरीज आ रहे हैं और स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हाल में दिख रही है। आज छत्तीसगढ़ में फिर 2438 नये मरीज मिले हैं। प्रदेश में कोरोना पॉजेटिव का आंकड़ा अब 58643 हो गया है। आज प्रदेश में सर्वाधिक 25 लोगों की मौत हुई है। अब प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 518 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी 31002 मरीज बीमार या यूं कह लीजिये एक्टिव केस हैं।

वही बात करें तो पूरे जिले में आज मरीजों का आंकड़ा देखें रायपुर में आज भी 715 नये मरीज मिले हैं। वहीं राजनांगदांव में 288, दुर्ग में 231, बिलासपुर में 209, जांजगीर में 106, बलौदाबाजार में 76, बालोद में 75, कबीरधाम में 68, बस्तर में 60, सरगुजा में 57, धमतरी और सुकमा में 56-56, गरियाबंद में 54, कोरिया में 50 , महासमुंद में 41, जशपुर में 40, कोरबा में 39, नारायणपुर में 34, बीजापुर में 33, सूरजपुर में 30, रायगढ़ और कोंडगांव में 26-26, दंतेवाड़ा में 19, कांकेर में 16, बेमेतरा में 13, बलरामुर में 9 मुगेली में 2 लोगों की रिपोर्ट पजेटिव आयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button