छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग:- छत्तीसगढ़ के इस जिले में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, चार लड़की सहित पढ़ें पूरी खबर…..*

RGHNEWS प्रशान्त तिवारी: छत्तीसगढ़ जिले महासमुंद के सरायपाली पुलिस ने गुरुवार को भवरपुर अटल आवस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से चार युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया है ।
सरायपाली के बाहर स्थित भवरपुर अटल आवास में सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर टीआई आशीष वासनिक की अगुवाई में पुलिस ने गुरुवार की रात छापेमारी की। पुलिस ने मौके से चार युवतियों के साथ दो युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में दबोचा। पुलिस के अनुसार राजू उर्फ शोक्तो पिता चंदू दोलोई उम्र 30 वर्ष निवासी कोलकाता वर्तमान घर मोवा रायपुर ,दुर्गेश पिता मोतीराम पनागार उम्र 18 वर्ष मोवा रायपुर के साथ रायपुर की चार युवतियों को संदिग्ध हालात में पकड़ा गया ।हालांकि पूछताछ के दरमियान सभी ने आनाकानी करते हुए हो हल्ला सुरु कर दिया और पुलिस को गुमराह करने लगे ।पुलिस के समझाने के बाद भी नही मानने की स्थिति में रात्रि के समय होने की वजह से पुलिस को मजबूरन गिरफ्तार कर थाने लाया गया वही उनके विरुद्ध धारा 151 ,107,116(3) की कार्रवाई करनी पड़ी ।पकड़े गए आरोपियों के पास से एक सफेद कलर की कार जप्त की गई है ।



