छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग…*

दुर्ग, भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र के रेजिनेट केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है। BSP और निगम की दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को शांत किया है।बता दें कि रेजिनेट केमिकल फैक्ट्री में कल रात से आग लगी थी। आग तेजी के साथ पूरे फैक्ट्री में फैल गया। हादसे में लाखों का नेप्थिलीन जलकर खाक हो गया।



