छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग:छत्तीसगढ़ में हुआ कोरोना विस्फोट…एक ही दिन में मिले इतने केस…. इन दो जिलों में कोरोना हुआ बेकाबू…*

RGHNEWS छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट हुआ है। आज कोरोना का आंकड़ा साढ़े 550 के करीब पहुंच गया। छत्तीसगढ़ में हाल के दिनों में ये सबसे ज्यादा मरीजों के आंकड़े हैं। प्रदेश में आज 543 नये केस मिले हैं। वहीं सिर्फ 337 मरीज ही कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस बढ़कर 3770 हो गया है। वहीं कुल पॉजेटिव केस की बात करें तो प्रदेश में अब कुल मरीज 3.16 लाख पहुंच गया है। आज प्रदेश में कुल 6 लोगों की मौत हो गयी है।रायपुर में कोरोना आज खतरनाक रहा है। राजधानी में आज 206 नये मरीज मिले हैं



