*✍️RGHNEWS :- कोरोना काल में कैसे चल रही है जन सुनवाई … क्या रायगढ़ जिले में राजन कोल वाशरी के 5 गुना क्षमता विस्तार से तबाह हो जाएगा डुमरपाली गांव….!!!*

RGHNEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। फिर एक उद्योग की जनसुनवाई होने जा रही है रायगढ़ जिला में उद्योग की भरमार होने के बावजूद, भारत सरकार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली की अधिसूचना के अनुसार मेसर्स राजन कोलवाशरी लिमिटेड,ग्राम छोटे डूमरपाली, तहसील खरसिया, जिला रायगढ़ स्थित उद्योग का विस्तार किया जा रहा है। जिसकी जनसुनवाई होने वाली है, इस जनसुनवाई को लेकर जिले के जानकार और पर्यावरण प्रेमी जनसुनवाई निरस्त करने की बात कह रहे हैं इनका कहना है कि रायगढ़ जिले में इतने उद्योग होने के बावजूद और उद्योग या उद्योगों का विस्तार अब बंद होना चाहिए जिससे रायगढ़ जिले की निवासियों की स्वास्थ्य के साथ और खिलवाड़ ना हो सके। कुछ जानकारों का यहां तक कहना था कि रायगढ़ में इस संक्रमण में मौत का आंकड़ा अधिक होने की वजह पर्यावरण को जिम्मेदार बताया,जिले की आबोहवा में स्वास्थ्य के लिए घातक खतरनाक गैस और पावर प्लांट से निकलते डस्ट को बताया है इनका कहना था कि अब जिला प्रशासन और प्रदेश की सरकार को उद्योगों के विस्तार और नए उद्योग लगाने की परमिशन नहीं देना चाहिए।



